एसईसीएल हसदेव क्षेत्र की सराहनीय पहल; केल्हारी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन संपन्न

 


0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा

मनेंद्रगढ़ /केल्हारी। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक यू टी कंजरकर के मार्गदर्शन में केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ द्वारा मेगा कैंप का आयोजन केल्हारी के पंचायत भवन में किया गया। जहां लगभग तीन सौ मरीजों को स्वास्थ्य लाभ, मुफ्त दवाइयां प्राप्त हुई।

इस कैंप में डॉ एस के सिन्हा सीएमओ, केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़(चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ अमरेश त्रिपाठी (मेडिसिन विभाग), डॉ अजय कुमार(हड्डी रोग विभाग),डॉ प्रफुल्ल कुमार सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ),डॉ वासुदेव राव (मानसिक रोग विशेषज्ञ),डॉ कौशिक सूत्रधार(नाक कान गला विशेषज्ञ), डॉ चिन्मय पटेल(मेडिसिन विभाग) के द्वारा लगभग 300 मरीजों का इलाज किया गया।
केल्हारी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी इस कैंप का लाभ उठाया,मौसमी बीमारियों के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय में छेद(VSD) थाईसेटाकोसीस, मारफन सिंड्रोम, लेप्रोसी, मिर्गी आदि मरीजों की पहचान की गई एवं उचित परामर्श दिया गया।
इलाज के अलावा लोगों को मौसमी बीमारी से बचने की सलाह एवं खान-पान में संयम की सलाह दी गई कोरोना के लिए मास्क, उचित दूरी एवं किसी भी तरह की शंका होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी गई।
इस कैम्प को सफल बनाने में जनपद पंचायत मनेंद्रगढ के अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जनपद पंचायत सदस्य केल्हारी मकसूद आलम, ग्राम पंचायत केल्हारी सरपंच एवं सचिव सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। दवा एवं स्थानीय व्यवस्था के लिए केंद्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा, मनेंद्रगढ से आये फरमासिस्ट अरविंद पांडेय एवं आशीष शुक्ला का योगदान रहा।