सुरक्षित गोस्वामी
भारतीय इतिहास में ऐसा कोई समय नहीं रहा, जब योग-ज्ञान का बोलबाला नहीं था। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा कि यह अविनाशी योग का ज्ञान मैंने सृष्टि के प्रारंभ में सूर्य को दिया, सूर्य ने मनु को एवं मनु ने इक्ष्वाकु को दिया। अतः सृष्टि के प्रारंभ से योग का ज्ञान निरंतर बहता चला आ रहा है। योग का अर्थ केवल आसन करने भर से नहीं, बल्कि अपने शुद्ध स्वरूप को जानने और उसमें टिक जाने से है। इसकी अनेक विधियां, उपाय, साधनाएं समय पर ऋषियों द्वारा वर्णित हुई और योग का ज्ञान अलग-अलग शास्त्रों में बिखर गया।
योग के इस बिखरे ज्ञान को लगभग २२०० साल पहले महर्षि पतंजलि ने इकट्ठा कर एक स्थान पर लिपिबद्ध किया। इस ग्रंथ का नाम च्योगसूत्रज् है। योगसूत्र में योग के हर पहलू का ज्ञान सूत्रों में दिया है। इस ग्रंथ में १९५ सूत्र हैं और चार अध्याय हैं- समाधिपाद, साधनपाद, विभूतिपाद और कैवल्यपाद! महर्षि पतंजलि द्वारा लिखे योगसूत्रों की अब हम अपने नए कॉलम च्योगसूत्रज् नाम से सूत्रों की व्याख्या प्रारंभ कर रहे हैं, जिससे पतंजलि के योग ज्ञान को उसके वास्तव रूप में समझने में आसानी हो सके।