नई दिल्ली . टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी एक साल से ज्यादा समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। २०१९ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद धोनी ने कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। तमाम दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि धोनी अब इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया की राय हालांकि अलग है। उनका कहना है कि अभी धोनी को चुका हुआ नहीं माना जा सकता है। पिछले साल जुलाई में धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच खेला था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था और वर्ल्ड कप में टीम का सफर भी खत्म हो गया था।
आईपीएल में हिस्सा लेने से पहले खिलाड़ियों के होंगे चार कोविड-१९ टेस्ट
इसके बाद से धोनी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, उनको मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करनी थी, लेकिन कोविड-१९ महामारी के चलते आईपीएल स्थगित हो गया था। अब धोनी १९ सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की कप्तानी करते नजर आएंहे। ३९ वर्षीय धोनी के लिए आईपीएल का १३वां सीजन बहुत अहम होगा, क्योंकि इसमें वो अपने प्रदर्शन के आधार पर फ्यूचर को लेकर फैसला ले सकते हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान दहिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कोई इंसान अगर धोनी के साथ ३० साल भी रह ले तो उसे नहीं पता होगा कि धोनी क्या सोच रहे हैं और आगे क्या करेंगे। जब भी आप भारतीय क्रिकेट के बारे में बात करेंगे, आपके पास धोनी पर एक चैप्टर होगा या फिर उनके नाम का जिक्र जरूर होगा। जिस तरह के वो इंसान हैं, उन्हें अभी चुका हुआ नहीं माना जा सकता है।’