0 संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया परसदा स्कूल का अवलोकन
पाटन। संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने शुक्रवार को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा एवम शासकीय प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया । सर्वप्रथम शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में उन्होंने कक्षा आठवीं के छात्र–छात्राओं को गणित विषय में — वर्ग एवम घन संख्याओं की पहचान एवम समझ पर आधारित प्रश्न पूछे , पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ तथा बीजीय व्यंजकों की पहचान एवम समझ आधारित प्रश्नों को समझाते हुए प्रत्येक बच्चे को स्वंय से हल करने का अवसर देने के साथ ब्लैकबोर्ड में बनाने प्रेरित किया गया। बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ प्रश्नों को हल करने के प्रयास किये । संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने अवलोकन के दौरान बच्चों को मन लगाकर पढ़ने प्रोत्साहित किया । कक्षावार विषयवार निर्धारित लर्निंग आउटकम की प्राप्ति हेतु प्रत्येक बच्चे को अवसर देने जोर दिया । पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया गया। कक्षा पाँचवीं के बच्चों को पर्यावरण विषय में अवलोकन करना, पहचानना, जानकारी एकत्रित करना, विभेदीकरण, तुलना, वर्गीकरण तथा सामान्यीकरण से जुड़े रोचक प्रश्न – प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पूछे गए। बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ प्रश्नों के जवाब दिए। अवलोकन के दौरान प्रधानपाठक सत्येंद्र कुमार यदु, श्रीमती पूर्णिमा यादव, श्रीमती मीना सोनवानी, कौशल कुमार शुक्ला, स्वंयसेवी शिक्षिका श्रीमती मेनका ठाकुर और श्रीमती दुलेश्वरी साहू उपस्थित थीं।