विधायक शिवरतन शर्मा के प्रयासों से भाटापारा विधानसभा के सड़कों का होगा नवीनीकरण

भाटापारा। भाटापारा विधानसभा में विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से वार्षिक संधारण मद से सड़कों के डामर नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति मिली है। जिसमे भाटापारा नगर के बाबूलाल टाकीज होते हुए एकता पोहा मिल तक, शहर थाना से बस स्टैंड चौक तक,पुराने बिजली ऑफिस से अपना लकड़ी टाल होते हुए किसान राइस मिल तक,मातादेवलय मंदिर के पीछे से प्रेम प्रकाश मंडल मंदिर तक,,सरकारी चिकित्सालय से विधायक निवास होते हुए रावण भाठा तक,विश्राम गृह के बाजू से बी.एस. एन.एल आफिस होते हुए पल्टन निवास से बहुदेशीय स्कूल के बाजू तक,गनपत शर्मा के घर से गुलशन सचदेव के घर के पीछे तक,भगत सिंह वार्ड से झूलेलाल मंदिर होते हुए ओवर ब्रिज तक डामर नवीनीकरण कार्य किया जाएगा।
इसी तरह सिमगा ब्लॉक के हरिंभट्ठा सिमगा कचलोंन मार्ग,दामाखेड़ा तुलसी पौसरी मार्ग,चंदेरी मुशवाडीह ओटगन बिनेका मार्ग का डामरी नवीनीकरण किया जाएगा।
इस विषय पर चर्चा पर क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने बताते हुए कहा कि भाटापारा विधानसभा की विकास का जिम्मा मुझे क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक के रूप में दिया है। यह अवसर मुझे ज़िम्मेदारी के रूप में सम्बंधित क्षेत्र के संपूर्ण विकास की प्रतिबद्धता का अहसास कराती है। जिसके लिए मै आम जन के सहयोग के साथ निरंतर प्रयासरत हूँ। उक्त कार्यो के लिए राकेश तिवारी,मोहन बांधे,महाबल बघेल,सुनील यदु,मंनिदर सिंह गुम्बर,केजुराम बघेल,व्यास यदु,आंनद यादव,आशिष जायसवाल,गोपाल देवांगन,योगेश अंनत,सुनन्द मिश्रा, गोवर्धन डहरिया,दिलीप यादव,सीता साहू,आशिष पुरोहित,राजेश छाबड़िया,मुकेश सोनी,सतीश साहू,संजय शुक्ला,चंद्रमणि तिवारी,छोटू यादव,धीरज जैन,सचिन जैन,गोलू अवस्थी,नीरज शर्मा,कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शिवरतन शर्मा का आभार व्यक्त किया।