दुर्ग जिले के पाटन-पतोरा की सरपंच अंजिता राष्ट्रपति के हाथों होंगी सम्मानित , स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के लिए हुआ चयन

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के पाटन क्षेत्र अंतर्गत पतोरा गांव की सरपंच का चयन ‘स्वच्छ सुजल भारत’ बनाने की दिशा में जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व और उनके योगदान को उजागर करने और स्वीकार करने के लिए सम्मान हेतु किया गया है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पतोरा को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान मिलेगा। दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान सरपंच श्रीमती अंजिता साहू प्राप्त करेंगी।
मिली जानकारी अनुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल मिशन तथा अन्य राष्ट्रीय जल संरक्षण प्रयासों के तहत स्वच्छ और सुजल गाँव बनाने में महिला नेतृत्व का उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान’ का आयोजन 4 मार्च को किया जा रहा है। मार्च के प्रथम सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जा रहा है। ‘स्वच्छ सुजल भारत’ बनाने की दिशा में जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व और उनके योगदान को उजागर करने और स्वीकार करने के लिए सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी। इस सम्मान के लिए पाटन विधानसभा के ग्राम पंचायत पतोरा की सरपंच श्रीमती अंजिता गोपेश साहू का चयन गंदे पानी का उचित निपटारा फिकल स्लज मैनेजमेंट अंतर्गत हुआ है। इस सम्मान के लिए चयनित श्रीमती अंजिता साहू ने कहा कि हम सब ग्रामीण सौभाग्यशाली और गौरवान्वित हैं कि हमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है।