रायपुर। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया है. पवन खेड़ा रायपुर आ रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया. हवाईअड्डे पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने इसका विरोध किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अधिवेशन को बाधित करने का प्रयास कर रही है.
दिल्ली के हवाई अड्डे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला भी हवाई अड्डे पर ही मौजूद हैं. वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि किस आरोप में खेड़ा को रोक रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अधिवेशन को बाधित करने का प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि कल 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित किया गया है. महाधिवेशन में शामिल होने आज से कांग्रेस नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.
*रायपुर आने वाले हैं ये दिग्गज*
कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के राजू, दिग्विजयसिंह, सुशील कुमार सिंदे, वी नारायण सामी, मीरा कुमार, आनंद शर्मा, सुबोध कांत सहाय, गौरव गोगोई, अमृता राव, कमलनाथ, विश्वा मोहली, हरीश रावत, नेटटा डिसूजा, मानिकराव ठाकरे, डी रघु शर्मा, अमीन पटेल, अमरजीत सिंह, निशांत सिद्धकी, डीके श्रीकुमार, संदेश खंडेकर, भूषण पाटील, नगमा मुरारजी, सूरज ठाकुर, भंवर सिंह भाटी, सीताराम लांबा, इमरान प्रतापगढ़ी, राजीव शुक्ला, सफीउल्लाह, सत्यनारायण, दीपक राज, श्रीधर नारायणा समेत कई दिग्गज नेता आज रायपुर आएंगे.