पीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न; पहली बार भाटापारा को सेंटर बनाए जाने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल रहा 

 

भाटापारा। पहली बार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए भाटापारा में दो सेंटर बनाए गए थे। एक सेंटर शासकीय इतवारी राम हाई स्कूल को बनाया गया था, जबकि दूसरा सेंटर शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय को बनाया गया था। रविवार को दो पालियों में राज्य लोक सेवा आयोग पीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहली बार भाटापारा को सेंटर बनाए जाने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा गया। शासकीय हाई स्कूल का परीक्षा केंद्र क्रमांक 315 था, जहां पर 409 परीक्षार्थी की संख्या थी जिसमें से 260 विद्यार्थी पहली पाली में उपस्थित हुए। जबकि 149 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 258 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 151 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र क्रमांक 314 शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय में कुल 500 परीक्षार्थी की संख्या थी, जिसमें से 325 विद्यार्थी पहली पाली में उपस्थित हुए और 175 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 176 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के बाद कुछ विद्यार्थियों ने बातचीत में बताया कि पेपर औसतन ठीक ही था। कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि कठिन था। जब उनसे पूछा गया कि भाटापारा को पहली बार परीक्षा का सेंटर बनाया गया है तब विद्यार्थियों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भाटापारा को पहले ही सेंटर बना दिया जाना चाहिए था, परंतु नहीं बनाया गया था। अब सेंटर बना देने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा हो रही है। शासकीय हाई स्कूल के केंद्राध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि भाटापारा को सेंटर बनाए जाने से विद्यार्थी खुश दिखाई दिए।