पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद

नारायणपुर/ नाराय़णपुर के करियामेटा इलाके में आज नक्सलियों द्वारा सीएएफ कैंप के पास घात लगाकर किये गए हमले में एक जवान शहीद हो गया। घटना नाराय़णपुर के करियामेटा इलाके की है।जानकारी के मुताबिक कैंप के बाहर सुरक्षा में तैनात एक जवान पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी, इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक कैंप के पार कुछ देर तक रूक-रूककर फायरिंग होती रही। हालांकि फिलहाल फायरिंग रूक गयी है। सीएएफ का यह कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल मे बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है। आज सुबह  कुछ नक्सली हथियार के साथ कैम्प के करीब पहुंच गये और फायरिंग शुरू कर दी। कैंप के बाहर सुरक्षा में तैनात एक जवान को गोली लगी, जिसमें उसकी मौत हो गयी। हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। इधर जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली मौके से फरार हो गये।

Leave a Reply