जामगांव आर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में वार्षिकोत्सव, स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, अध्यक्षता शुशील चंद्र तिवारी जी क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग, विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू, रूपचन्द साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, उमाकांत चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, आदरणीय रूपेंद्र शुक्ला अध्यक्ष जनभागीदारी समिति महाविद्यालय प्रबन्धन जामगांव आर, भेष कुमार आठे जोन प्रभारी, श्रीमती नीता कुम्हारे प्राचार्य शहीद डोमेश्वर साहू शास. महाविद्यालय जामगांव आर, राजकुमार ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत जामगांव आर, श्रीमती गरिमा भारदीय सरपंच ग्राम पंचायत भरर व अन्य प्रमुख अतिथि गण सम्मिलित हुए। एनएसयूआई के छात्रनेताओं और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा सहित समस्त अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आदरणीय रूपेंद्र शुक्ला ने महाविद्यालय की ओर से स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की प्रमुख मांग जिसमे, मुख्य रूप से अमर शहीद वीर जवान स्वर्गीय डोमेश्वर साहू की आदमकद प्रतिमा, महाविद्यालयीन कार्यक्रमो को व्यवस्थित बनाने हेतु डोम शेड निर्माण, स्नातक में पाठ्यक्रम बढ़ाने एवं स्नातकोत्तर विषय में एमएससी, हिंदी साहित्य, सामाज शास्त्र, भूगोल, एम.ए. की कक्षाओं की स्वीकृति करवाने की व अन्य विकास कार्य की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री के ओएसडी को अवगत करवाया, मांगो को क्रमशः पूर्ण करने का आग्रह किया एवं सभी उपस्थित युवाओं से कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में ओएसडी आशीष वर्मा का आगमन हमारे बीच मे हुआ है। मैं हमारे अतिथि ओएसडी श्री वर्मा जी, जो समाजसेवा का भाव रखकर क्षेत्र की जनता की निरन्तर सेवा कर रहे हैं, जिनका व्यक्तित्व अत्यंत ही उदार और प्रेरणादायक है, उनका विशेष रूप से आभारी हूं कि जब हम सबने उनसे इस समारोह में आमंत्रण हेतु संपर्क किया और शाम को मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए अनुरोध किया तो श्री वर्मा जी ने तुरंत ही हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया और आज के आयोजन और कार्यक्रम के बारे में अपनी सहमति व्यक्त की जिनका मैं आभारी हूँ। श्री शुक्ला ने अपने जीवन अनुभव के आधार पर एक बात कही कि अगर सरकारी स्कूल या महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को आज अपने माता-पिता से संस्कार मिल जाए तो ये बच्चे दुनिया के लिए प्रेरणा बन सकते हैं, क्योकि वही हमारे आने वाली पीढ़ियों के निर्माणकर्ता है।
ओएसडी श्री आशीष वर्मा ने महाविद्यालय के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि- यहां पर उपस्थित सबसे पहले समाज के निर्माता अध्यापकों, गुरुजनों को प्रणाम करता हूं और अमर शहीद डोमेश्वर साहू को नमन करते हुए उनके जयकारों के साथ अपनी बात की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हमारे आस पास के गांव से आए हुए युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों के अभिभावकों, नारी शक्ति और प्यारे विद्यार्थियों को मैं ह्रदय से नमन करता हूँ, अभिनंदन करता हूं। इस महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हूं जिनके मार्गदर्शन में यह उत्सव मनाया जा रहा है। मुझे लग रहा है कि हम सभी के लिए आज के दिन के महत्व और मूल्य के बारे में मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। सभी साथियों के चेहरे की चमक ही सब कुछ साफ़ बता रही है कि आप सब आज यहाँ आकर कितने खुश है।
ओएसडी श्री वर्मा कहा कि मैं आप लोगों से बातचीत करने में खुशी एवं हर्ष महसूस करता हूं जो आज के युवा हैं और कल देश के जिम्मेदार नागरिक होंगे, आप मे से ही कोई शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील तो कोई किसान बनेगा और आप लोग ही हमारे छत्तीसगढ़ की मातृभूमि और भारत माता के आने वाले भविष्य है। अलग अलग क्षेत्र में जाकर आप सहभागी बनकर देश की सेवा करेंगे। यहां पर हमारे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला ने आप लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रमुखता से जो मांग रखी है उसको हमारे मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाकर पूर्ण कराने का प्रयास करूंगा और वह पूर्ण भी होगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ का हर वर्ग आज गर्व से कहता है कि भूपेश है तो भरोसा है। कोई बात की चिंता नही है क्योंकि छत्तीसगढ़ में हमर कका अभी जिंदा है त का बात के चिंता हे। आप लोगों की सभी मांग प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। श्री वर्मा ने सभी छात्रों छात्राओं को मुख्यमंत्री से जुड़ने के साथ ही सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आवाह्न किया। उन्होंने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजन में आमंत्रित करने हेतु महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर जनभागीदारी समिति सदस्य दुर्योधन चन्द्राकर, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, उमाकान्त चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, भेष आठे, डॉ डागेश साहू, मुकेश ठाकुर, राधेश्याम साहू, यादव राम सेन, अमित अग्रवाल, उमाशंकर बाबा चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस पाटन, प्रेम प्रकाश पांडे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा, युवा छात्रनेता आयुष टिकरिहा एनएसयूआई दुर्ग जिला उपाध्यक्ष, युवराज साहू एनएसयूआई पाटन विधानसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेसी उमाशंकर निर्मलकर पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष, पोषण साहू महासचिव दुर्ग जिला एनएसयूआई, एनएसयूआई छात्र नेता डेविड बघेल, हितेश साहू एनएसयूआई जिला सचिव, गजेन्द्र पारकर एनएसयूआई जिला सचिव, सौरभ वर्मा एनएसयूआई जिला महासचिव, दिनेश चन्द्राकर मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, डेविड चन्द्राकर महासचिव युवा कांग्रेस, राजा चंद्राकर, डोमेंद्र निर्मलकर, राजा टिकरिहा, प्रशांत वर्मा एनएसयूआई कार्यकर्ता, निमेश ठाकुर, पंकज यादव, मोहित देवांगन, मनीष, प्रशांत देशमुख, कृष्णा पवार,रोमलाल बंजारे, विरेंद्र रात्रे, सच्ची बंजारे, बिट्टू साहू, तिलक साहू, मनीष सिन्हा, खुशहाल साहू, चंद्रकांत सोनबोईर, लाला राम निर्मलकर, कुणाल साहू, नरेश यादव, जितेंद्र निर्मल, डेनिश साहू, गौरव यादव, विवेक नारंग, मोंटी साहू, खूबचंद साहू, भोज ठाकुर, जितेंद्र साहू, छात्रनेता ईश्वर सिन्हा एनएसयूआई जिला सचिव, ईकेश वर्मा, बोनू नागवंसी, अतुल नागवंसी, खूबचन्द साहू, पुलक बिजौरा, आकाश वर्मा, तिलक साहू, भूपत वर्मा, वासु वर्मा, निखिल वर्मा, बिट्टू साहू, होमेंद्र, मोरध्वज साहू, इशु साहू, ऋतिक वर्मा, पिंटू यादव, देवेंद्र यदु,सहित जामगांव आर महाविद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य गण, महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, सहित महाविद्यालय के हजारों के संख्या में छात्र छात्राएं, एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।