छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष तरूण बिजौर ने रायपुर स्थित शंकर नगर कार्यालय में ध्वजारोहण किया

 

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष तरूण बिजौर ने अपने कार्यालय शंकर नगर रायपुर में ध्वजारोहण किया।  कार्यक्रम में बोर्ड की सदस्या श्रीमती सरोजिनी रात्रे , छ ग अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के पी खाण्डे, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यगण, छत्तीसगढ़ मेहर समाज से पुष्पेन्द्र कुमार गजेन्द्र, मयंक मढ़रिया सहित सभी आयोगों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।