राजस्थान के झुंझुनू की तर्ज पर भाटापारा में बन रहा रानी सती दादी का भव्य मंदिर, 30 जनवरी से होगा; भव्य कार्यक्रम, 5 फरवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

भाटापारा। झुंझुनू की रानी सती दादी का मंदिर देश का सबसे बड़ा मंदिर है। ठीक उसी की तर्ज पर भाटापारा में रानी सती दादी का विशाल मंदिर निर्माण अपने एकदम अंतिम चरण पर है। मंदिर को बनाने में काफी लंबा चौड़ा खर्च हो रहा है। 5 फरवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया है, जबकि 30 जनवरी से 5 जनवरी तक 7 दिनों तक लगातार कार्यक्रम आयोजित है। इस रानी सती दादी के मंदिर में चार अन्य भगवानों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें राम दरबार खाटू वाले श्याम जी सालासर बालाजी और शिव परिवार शामिल है। श्री नारायणी नवल धाम एवं मंदिर निर्माण के प्रमुख संदीप गोयल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर का निर्माण झुंझुनू में स्थित रानी सती दादी के मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है। राजस्थान के एवं अन्य प्रदेशों के कारीगरों के द्वारा इसको मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। संदीप गोयल ने आगे बताया कि सभी भगवान की मूर्तियां राजस्थान से मंगाई गई है। श्री नारायणी नवल धाम में सभी भगवान के एक साथ दर्शन हो सकेंगे। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सात दिवसीय होगा। प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित हैं। सातों दिन काफी बड़ी संख्या में लोगों के भाटापारा पहुंचने की संभावना है। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां चल रही है। मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी पुरुष महिलाओं के द्वारा अलग-अलग तरीके से जरूरी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 30 जनवरी को माघ शुक्ल नवमी (सोमवार) पर मंगल कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे से एवं पंचांग पूजन , मंडप प्रवेश , जल यात्रा व शोभायात्रा, कलश यात्रा श्री महासती मंदिर से, पंचायती मंदिर, गोविंद चौक, रामसत्ता चौक, जय स्तंभ चौक, कांग्रेस भवन से होते हुए महारानी चौक से (श्री नारायणी नवल धाम तक जाएगी) अग्रसेन भवन के पास जाएगी।
इसी दिन दोपहर 3 बजे से शिव जी का भव्य अभिषेक तथा संध्या 6 बजे से दादी जी की पगधोयी, 31 जनवरी 2023 को माघ शुक्ल दशमी (मगंलवार) को वेदी पूजन स्थापना , जप पाठ , जलाधिवास – अन्नाधीवास एवं होमयज्ञ प्रारंभ तथा संध्या 6 बजे से भव्य सुन्दकाण्ड पाठ समस्त सुन्दकाण्ड समितियों द्रारा किया जाएगा।

01 फरवरी 2023 के कार्यक्रम

*माघशुक्ल एकादशी (बुधवार) पुष्पाधिवास, फ़लाधिवास एवं संध्या 6 बजे से सवामन सिंदुर से दादी जी का दुर्लभ अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित है।

आमंत्रित गायक
कुंदन मिश्रा (मुंबई) ,डाली अग्रवाल (कोलकाता)
02 फरवरी 2023 के कार्यक्रम
*माघशुक्ल द्वादशी (गुरुवार) को घृताधिवास व मिष्ठानधिवास तथा संध्या 6 बजे से श्री श्याम बाबा जी का भव्य उत्सव होगा ।

आमंत्रित गायक
*कुंदन मिश्रा (मुंबई) , डाली अग्रवाल (कोलकाता),
03 फरवरी 2023 के कार्यक्रम
*माघशुक्ल त्रयोदशी (शुक्रवार) को संध्या 6 बजे से शय्याधिवास व श्री राज राजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी एश्वर्य महालक्ष्मी जी का सहस्त्रार्चन (श्री यंत्र में)
आमंत्रित गायक
*आयुष त्रिपाठी (कोलकाता), पायल अग्रवाल (वाराणसी)
04 फरवरी 2023 के कार्यक्रम
*माघशुक्ल चतुर्दशी (शनिवार) को कलश , वास्तु तथा मूर्ति स्नपन व अभिषेक तथा संध्या 6 बजे से 108 महिलाओं द्वारा सवामन मेंहदी से दादी जी का अभिषेक किया जाएगा
*आमंत्रित गायक*
*आयुष त्रिपाठी ( कोलकाता) ,पायल अग्रवाल ( वाराणसी)*
05 फरवरी 2023 के कार्यक्रम
*सुबह 11 बजे से भव्य मंगलपाठ , चूड़ा की सवामणी एवं मुर्ति स्थापना,वास्तु तथा कलश शिखर , प्राण प्रतिष्ठा विशेष पुजन अभिषेक, सहस्त्रधारा स्नान, यज्ञ पुर्णाहुति !*
कार्यक्रम यज्ञ शाला में
*प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक व दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक एवं संध्या आरती 05.30 बजे से होगी।
फ़ोटो 07