पाटन। पाटन छेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। छेत्र में बीते शनिवार को आठ नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिनमे से चार मरीज़ नगर पंचायत पाटन से मिले है। वहीं तीन मरीज़ ग्राम भरर से जबकि एक मरीज़ ग्राम करेला में मिला है। पाटन में मिले चार मरीजों में तीन सफाईकर्मी है, जबकि भरर में मिले पॉजिटिव मरीज़ पंचायत प्रतनिधि है। इससे पाटन सहित पूरे छेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।