राज्य में मिले 249 नए कोरोना मरीज, रायपुर जिले में 123 नए मरीजों की पुष्टि
रायपुर/ प्रदेश में आज 249 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 123 मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। वहीं, दुर्ग से 47, बिलसापुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 11, कोण्डागांव से 06, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 04-04, कबीरधाम से 02, कोरबा व नारायणपुर से 01-01 मरीज मिले हैं। वहीं, आज 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिनमें 4 मृतक राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं. वहीं, दो अन्य मृतकों में एक भिलाई और एक बलौदाबाजार जिले के रहने वाले हैं। राजधानी रायपुर के चारों मृतक कोरोना के साथ अन्य बीमारी से पीडि़त थे. अब रायपुर में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर निवासी दस साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित हो गई थी. जिसे 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने आज दम तोड़ दिया.
दूसरी मौत इदगाहभाठा निवासी कांग्रेसी नेता व वकील की मौत हो गई. मृतक कांग्रेस नेता का नाम प्रदीप उपाध्याय है. जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को प्रदीप में सर्दी, खांसी का लक्षण दिखा था. इसके बाद उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनके दोनों फेफड़े निमोनिया से बुरी तरह संक्रमित हो गए थे. डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. आज सबुह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली.
रामकुंड निवासी 52 वर्षीय महिला में कोरोना लक्षण दिखने के बाद 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. 23 को इलाज के दौरान मौत हुई. मौत के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ये महिला भी पहले अन्य बीमारी की शिकार थी. अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है, जिसमें सिर्फ कोरोना संक्रमण से मरने वालों कीं संख्या-11 है और कोरोना के साथ अन्य बीमारी के साथ 28 लोगों मौत हो चुकी है. इसकी राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर ने पुष्टि की है.
एडीजी विज की पत्नी, बेटी भी कोरोना संक्रमित
कड़ी सुरक्षा और नियम-कायदे के बीच रहने वाले अधिकारी भी कोरोना से नहीं बच पा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में डीआईजी स्तर के अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब एडीजी रैंक के अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पुलिस महानिदेशक आरके विज के साथ उनकी पत्नी दीपशिखा और बेटी तान्वी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. विज ने कहा कि उनके परिवार में संक्रमण कहाँ से फैला है इस बारे में वे स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते हैं. लेकिन उनके स्टॉफ का एक सिपाही बीते दिनों संक्रमित मिला था. संभावना है कि उसी मैं और फिर मेरे से परिवार वाले संक्रमित हुए होंगे.
हम सभी सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. हमारे में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है. न ही हममें से कोई बीमार हैं. लेकिन हमने कोरोना टेस्ट जब कराया तो उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.