भाटापारा। ग्राम बुचिपार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा क्लब द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुरेश वर्मा जी (मुख्यमंत्री जी के समधी जी),अध्यता जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु ,विशिष्ट अतिथि मंडी सदस्य दीपक टिकरिहा, जनपद सभापति नरेश ध्रुव जी,बुचिपार सरपंच श्री भुनेश्वर ध्रुव, सरपंच धाबाडीह गिरधर साहू,उपसरपंच बुचिपार नीलू गोकुल ध्रुव जी रहे।
अतिथियों द्वारा सभी को नववर्ष की बधाई देकर युवाओं को अपने संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। आयोजन समिति के तानसेन साहू,विष्णु ध्रुव,लेखु साहू,धनुष साहू,देवचरण साहू,कृष्ण कुमार, टेमन कुमार,प्रेमलाल अलबेला,धनेश्वर साहू,ढालेंद्र साहू,पूरन साहू,तुलसीराम साहू,गुलाब साहू,उमाशंकर निषाद,चंद्रशेखर साहू,देवानंद साहू,धनीराम ध्रुव,कमलेश साहू जी एवम हजारों की संख्या में आस पास के ग्रामवासी मौजूद रहे।
