O अग्रवाल सभा की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
भाटापारा। नगर में रानी सती दादी का भव्य मंदिर निर्माण के अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 5 फरवरी को होगी। इसके लिए बेहद बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो गई है। 30 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रतिदिन पाठ पूजा और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। मंदिर निर्माण के प्रमुख संदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है। विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 30 जनवरी को भव्य शोभा और कलश यात्रा निकाली जाएगी और 30 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित है। 5 फरवरी को मंडी में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होगा। रविवार को इस संदर्भ में अग्रवाल सभा की एक बैठक अग्रसेन भवन में संपन्न हुई, जिसमें समाज के लोग शामिल हुए और विभिन्न मुद्दों पर विषयों पर चर्चा हुई। इस बात पर भी प्रमुख रूप से जोर दिया गया है कि कार्यक्रम की भव्यता के अनुसार ही कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका के साथ कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, प्रेमचंद भूषणीया, निर्मल बंसल, विष्णु अग्रवाल, संतोष अग्रवाल पत्रकार, किशोर भूषणीया, भागवत भूषणीया, अशोक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मनीष बंसल, गोपाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बृज किशोर अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, विक्की अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु बैठक में मौजूद थे। मौके पर सभा के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि समाज के प्रत्येक घर से हर व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हो और कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाना अपनी स्वयं व सबकी जिम्मेदारी है।