पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ग्रामीणों को दे रहे सरकार की योजनाओं की जानकारी

 

O मृत्युंजय चतुर्वेदी 

मनेंद्रगढ़।  कांग्रेस के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी  मनेंद्रगढ़ सहित एमसीबी जिले के विकासखंडो के गांव-गांव जाकर कांग्रेस की योजनाओं एवं हो रहे कार्यों की जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज कांग्रेसी नेता राजकुमार केसरवानी ने खड़गवां विकासखंड के ग्राम बंजारीदाण्ड में अपने समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित NSUi के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव गांव पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में ग्रामीणजनो के बीच पहुंचकर उनसे भेंट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किए जा रहे कार्यों की  जानकारी देते हुए उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्य योजनाओं की जानकारी दी तथा उससे लाभ लेने की अपील की।  साथ ही सभी ग्रामीणजनों से भेंट मुलाक़ात कर उनके मूलभूत समस्याओं की जानकारी लेते हुए तथा उसे कैसे दूर किया जाए इस बात की जानकारी देते हुए उनसे चर्चा की ।