दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम; सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 

 

भाटापारा। खमरिया, भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव *”युगांतर- ‘द थिअरी ऑफ़ चेंज*’ का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक शिवरतन शर्मा थे। विद्यालय के प्रबंधक अश्विनी शर्मा व श्रीमती नेहा शर्मा तथा संदीप गोयल व श्रीमती अर्चना गोयल द्वारा मुख्य अतिथि को श्रीफल, शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विशेष व अन्य अतिथियों में इवेंट मैनेजर श्रीमती इंद्रजीत कोहली, जयकिशन शर्मा, गोपाल गोयल, बलौदा बाज़ार जिले के डीईओ श्री सी.एस. ध्रुव, बीईओ कृष्ण कुमार यदु, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रायपुर के प्रमोटर विनय चंद्राकर , डॉक्टर फ़रीद चुगताई (समन्वयक दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन नई दिल्ली) थे।मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि गुलशन ग्रोवर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव बच्चों के अंदर की प्रतिभा को जगाने का मंच प्रदान करता है। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है,उन्होंने कहा कि ‘विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय की गुणवत्ता को दर्शाता है। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री शिवरतन शर्मा ने कहा कि शिक्षा के अतिरिक्त नृत्य, गायन, वादन, खेल, नाट्य मंचन आदि शिक्षा के विभिन्न अंग हैं। विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में मुकाम हासिल करके शीर्ष तक पहुँच सकते हैं। शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋतु रजनीश के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया। उन्होंने सफ़ल आयोजन हेतु सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हुए शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित पालकों के समूह ने ख़ूब सराहा। जहाँ एक ओर प्री-प्राइमरी और प्राइमरी अर्थात् कनिष्ठ विद्यार्थियों ने ‘जंगल-जंगल पता चला है’, टेल मी ह्वाई आदि कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भक्ति नृत्य- “हर-हर शंभू”, सामूहिक देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, हिंदी नाट्य- “बदलाव ही जीवन है” अंग्रेजी नाट्य- “द सिद्धार्था”, विज्ञान का जादू सहित सामाजिक जागरूकता वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इस वार्षिक आयोजन के दौरान संस्था द्वारा वार्षिकोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट प्रदान किया गया।
गत वर्ष अध्ययन तथा खेल आदि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच पर मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। अध्ययन के क्षेत्र में जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें कक्षा नर्सरी से आर्यन राव घुंटू, आयुषी वर्मा, श्रेयान घोष जूनियर केजी से कामेश देवांगन, सीनियर केजी से अंश वर्मा, पहली से समीक्षा देवांगन, दूसरी से अवनी किंगरानी, तीसरी से संयम जैन, चौथी से भव्य मिश्रा, पाँचवी से यशराज सचदेव, छठवीं से सानवी अग्रवाल, सातवीं से त्रिशाला रामटेके, आठवीं से वंशिका मंधानी नौवीं से अभिजीत कटियार, दसवीं से ऋषिकेश शुक्ला (95%) ग्यारहवीं (विज्ञान) से आयुष शर्मा, ग्यारहवीं (वाणिज्य) से शुभ अरोरा, हर्षिता गोयल, ऋतिका सिंह शामिल हैं। विभिन्न खेलों के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षवर्धन बाजपेई (नेशनल लेवल बास्केटबॉल) ऋषिराज झारिया (क्रिकेट) लोमेश भार्गव एवं देवकी साहू (राज्य स्तरीय बास्केटबॉल,एथलेटिक्स) आदि को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई। वार्षिक आयोजन को सफ़ल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।