सम्मेदशिखर को पर्यटन से विलोपित करने पर झारखंड सरकार सकारात्मक 

 

O झारखंड सीएमओ रांची में समग्र जैन समाज, भारत के अध्यक्ष राकेश जैन मड़िया सहित प्रतिनिधियों की हुई भेंट

भाटापारा। जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थस्थल श्री सम्मेदशिखर जी के विषय में समग्र जैन समाज, भारत के प्रतिनिधि मंडल की संसद भवन दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला से हुई भेंट व बिरला जी की झारखंड मुख्यमंत्री से हुई वार्ता की अगली कड़ी में समग्र जैन समाज, भारत के अध्यक्ष तथा भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश जैन मड़िया (कोटा) के नेतृत्व में महामंत्री विनोद जैन (टोरडी) संरक्षक जमनालाल हपावत एवं प्रकाश मोदी पारस टीवी चैनल छत्तीसगढ़ सहित प्रतिनिधिमंडल ने पुनः रांची स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में तीर्थराज सम्मेदशिखर को पर्यटन आदेश से विलोपित या निरस्त करने के सम्बंध में भेंट कर गहन चर्चा की ।
अध्यक्ष राकेश जैन मडिया ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव विनय कुमार चौबे आईएएस एवम् पर्यटन सचिव मनोज कुमार आईएएस को अवगत कराते हुए कहा शाश्वत तीर्थराज कहे जाने वाला श्री सम्मेदशिखर सिद्धक्षेत्र (पारसनाथ हिल) जैन धर्म के वर्तमान 24 तीर्थकरों में से 20 तीर्थकरों की मोक्ष स्थली है, जिसको लेकर जैन धर्मावलंबियों की गहरी आस्था है, पर्यटन क्षेत्र घोषित होने से यहाँ की पवित्रता को खतरा होगा क्योंकि पर्यटकों के लिए यह आमोद- प्रमोद का स्थान बनेगा जबकि जैन धर्मावलंबियों के लिए यह आस्था का हृदय केन्द्र है इसे पर्यटन सूची से हटाया जाये ।

इस पर अधिकारियो द्वारा झारखंड सरकार के 2019 के गजट की प्रति उपलब्ध करवाते हुए कहा कि यदि इसे पर्यटन सूची हटा दिया गया तो इस पर से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो जायेगा और इससे अन्य गतिविधियों को रोकने टोकने में समस्या उत्पन्न होगी जिस पर महामंत्री विनोद जैन टोरडी ने सम्मेदशिखर पवित्र जैन तीर्थ स्थल विकास समिति का प्रस्ताव दिया
झारखंड के मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष महोदय से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री श्री हेमंत जी सोरेन स्वंय इस मामले के प्रति गंभीर है ।
ओर सरकार का मूल उद्देश्य केवल पारसनाथ हिल के पर्यावरण को संरक्षित करना है, हम जैन धर्मावलंबियों की भावना का सम्मान करते है हमारा यहीं प्रयास रहेगा कि श्री सम्मेदशिखर जी की पवित्रता एवं शुध्दता अक्षुण्ण बनी रहे इस संबंध में समाज के पक्ष में जल्द ही निर्णय कर सूचित किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री सम्मेदशिखर जी का आकर्षक स्मृति चित्र भी मुख्यमंत्री के निजी सचिव एवम् पर्यटन सचिव को भेंट किया गया ।