नपा अध्यक्ष सुनीता गुप्ता के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मेलन 28 दिसंबर को

भाटापारा। नगर पालिका परिषद की कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मेलन 28 दिसंबर दिन बुधवार को आयोजित किया गया है। सम्मेलन नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष में आयोजित है । सम्मेलन का समय प्रातः 11:00 से दिया गया है शेष अन्य प्रकार की गतिविधियों की जानकारी उसी समय ही दिए जाने की खबर मिली है। इसके लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर को नियुक्त किया गया है । नगर पालिका में 16 पार्षद कांग्रेश के हैं जबकि 15 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के 28 तारीख को सम्मेलन में काफी गहमागहमी रहने की संभावना है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने इस मामले में कांग्रेसी पार्षदों की एक बैठक ले ली है। पता चला है कि कांग्रेस के सभी पार्षदों ने अध्यक्ष को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को दिया है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल और नगर निरीक्षक अरुण साहू ने नगरपालिका पहुंचकर आवश्यक निरीक्षण किया मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह भी मौजूद थे।