पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत 

भाटापारा। सोमवार को सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास ग्राम खैरी के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में ग्रामीण थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है इस मामले में ग्रामीण थाने के निरीक्षक विनोद मंडावी ने जानकारी दी कि सुबह 11:00 बजे के आसपास एक अज्ञात पिकअप वहां जो भाटापारा की ओर से बलोदा बाजार की तरफ जा रही थी तभी ग्राम खैरी के पास साइकल में सवार टिकुलिया निवासी समारू निषाद उम्र 65 वर्ष को पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी जिससे समारोह निषाद की मौत हो गई पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन में लगी हुई है।