रेलवे सुरक्षा बल भाटापारा ने जन जागरूकता अभियान चलाया

भाटापारा। शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल भाटापारा के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटना मानव व मवेशी के ट्रेनों में रन ओवहर होने से उसके परिणाम की जानकारी देते हुए अवगत करा कर लोगों को समझाइश दी गई। अभियान रेलवे सुरक्षा बल भाटापारा के पोस्ट प्रभारी आरएस मिश्रा के नेतृत्व में एवं ए. एन. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर तथा संजय कुमार गुप्ता, मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब मण्डल रायपुर के दिशा निर्देशन में चलाया गया उपरोक्त मामले में जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी आरएस मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा भाटापारा पोस्ट के क्षेत्राधिकार अंतर्गत हथबंद खपरी कला गाँव, बाजार गेट भाटापारा, सिद्धाबाबा गेट भाटापारा , निपनिया, दाधापारा एरिया में रेलवे लाइन के पास रहने वाले निवासियों एवं मैदान में खेलने वाले बच्चों को पत्थरबाजी की घटना मानव व मवेशी के ट्रेनों से रनओव्हर होने से उसके परिणाम/नुकसान की जानकारी से अवगत कराकर समझाइश देते हुए सभी को जागरूक किया गया ताकि रेले परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।