भाटापारा। ग्राम पंचायत देवरी,सेमारियाघाट में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” के कार्यक्रम में ग्रामीणों के मूल अधिकार के तहत ग्रामीण जनों को उनके पात्रता सूचीनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन के माध्यम से अपनी “राज्यांश” की राशी के मांग के लिए फार्म भरवाएं गए। इस अवसर पर जोन प्रभारी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष परस देवांगन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में भी गरीबों का आवास 2011 की सूची के अनुसार निर्माण होना था केंद्र सरकार द्वारा आवास की राशि छत्तीसगढ़ राज्य को समय पर भुगतान किए परंतु राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री को श्रेय ना मिले इस दुर्भावना से ग्रसित होकर 12 लाख परिवारों को आवास से वंचित कर दिया अनेक बार मांग करने के बाद भी गरीबों के सर के छत को छीनने का प्रयास किया जा रहा है ।संबोधन में गांव में एकत्रित जन समूह को भूपेश सरकार से गरीबों के आवास हेतु राज्यांश जारी करने की मांग करने 23 दिसंबर को भाटापारा के जयस्तंभ चौक में आने की अपील की । ईस अवसर पर भाजपा मंडल के महामंत्री पवन वर्मा ,देवरी सरपंच सेवक साहू ,सेमरिया सरपंच प्रतिनधि प्रमोद मोदी निषाद, शेष नारायण निषाद सुरेश वर्मा प्यारे रजक जी,सरपंच धरम दास घृतलहरे जी, पंच दिनेश साहू, शिवशंकर साहू,तिहारू साहू, रामसागर साहू,मोहन लाल देवांगन एवम “मिडिया प्रभारी” रोहित साहू दतरेंगा उपस्थित रहें।
“मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम: ग्रामीणजनों को उनके पात्रता अनुसार फार्म भरवाएं गए
