नि:शुल्क फिजियो थेरेपी और मेडिकल कैंप का कल 20 दिसंबर को समापन

 

भाटापारा। श्री अग्रसेन धर्मशाला सेवा समिति भाटापारा के तत्वाधान में निशुल्क फिजियो थेरेपी एवं मेडिकल कैंप का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ 16 दिसंबर को हुआ जिसका समापन 20 दिसंबर मंगलवार को होगा। शिविर में बिना ऑपरेशन के जर्मन टेक्नोलॉजी से निर्मित मशीनों के द्वारा फिजिओथेरपी नेचुरोपैथी रिसर्च स्टेटमट पंजीकृत संस्था जोधपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश अग्रवाल एवं डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया। इस शिविर में डॉ ए आर चौधरी एवं डॉ प्रकाश चौधरी की सेवाएं मरीजों को मिल रही है शिविर पूरी तरीके से निशुल्क है । श्री अग्रसेन धर्मशाला सेवा समिति के संरक्षक कैलाश चंद अग्रवाल एवं श्री अग्रसेन धर्मशाला सेवा समिति के अध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल एवं सचिव मदन लाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का अंतिम दिन 20 दिसंबर मंगलवार को है कोई भी मरीज आकर शिविर में लाभ ले सकता है। मरीजों का उपचार मात्र 15 से 20 मिनट तक किया जाता है जिससे मरीजों को काफी लाभ पहुंच रहा है। एक मरीज ने जानकारी दी कि वे 16 तारीख से रोज आ रहे हैं उन्हें काफी लाभ मिला है।