टेनिस बाल क्रिकेट में तरेंगा विजेता, कोलिहा उपविजेता 

भाटापारा । ग्राम पंचायत बुचिपार में टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें आस पास गांवों व शहरों से कुल 32 टीमो द्वारा खेल में भाग लिया गया। जहां कोलीहा एवं तरेगा के नवयुवाओं कि टिम फाइनल खेलने उतरी जाहां कोलीहा कि टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों का लक्ष्य तरेगा टिम के लिए दिया वहीं तरेगा के टिम द्वारा बिना विकेट गंवाए मैच में जित प्राप्त कर लिया और पहले स्थान पर तरेगा दुसरे स्थान कोलीहा कि टिम रही । दर्शकों ने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच का भरपूर आनंद लिया।
कार्य क्रम में सरपंच भुनेश्वर ध्रुव जनपद सदस्य भुनेश्वरी चम्पेश्वर साहू जनपद सदस्य नरेश धृव तानसिग साहू गोकुल धृव गोपाल शुक्ला होरीलाल साहू सभी समीति सदस्य सहीत अधीक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।जय महमाया क्रिकेट क्लब बुचीपार कप्तान रोहित तिवारी उप कप्तान मोनु साहु अध्यक्ष जगतु राम निषाद उपाध्यक्ष थानु। ध्रुव सचीव चंद्र कुमार साहु सदस्य एवम खिलाड़ी होरी लाल बददु मुककु गोलु थानेश गटटु उमाशंकर टीकेश सेन यशवंत आदि भी थे।