टिकुलिया में मितानिनों का सम्मान

  1. भाटापारा। ग्राम पंचायत टिकुलिया में मितानिनो का सम्मान किया गया । मौके पर उपस्थित पांच मितानिनो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर देवंतीन वर्मा अनीता वर्मा सोनमत मिर्जा निर्मला यादव रामेश्वरी वर्मा को सम्मानित किया गया। सरपंच श्रीमती रेखा साहू एवं रामगोपाल साहू फागूराम साहू मल्लेश यादव निर्मला ध्रव पद्मिनी ध्रुव सुकून ध्रुव राधा मांडले रामेश्वरी वर्मा लक्ष्मी वर्मा सुरजा साहू विद्या ध्रुव पंचगांव एवं सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू एवं ग्रामवासी छन्नू साहू आदि उपस्थित रहे।