भागदौड़ है कि देखा देखी

भाटापारा।आजकल की इस अति व्यस्त जीवनशैली में लोगों को तनाव सहज स्वीकार्य हो चुका है, तनाव के बिना जीवन में जैसे अधूरापन सा लगता है।
भौतिकवादी समाज में हम मानव न रह कर जैसे मशीन हो गये है,किसी भी व्यक्ति के पास जीवन के विषय में बात करना तो दूर सोचने का भी समय नहीं है, नैतिकता तो जैसे “दिल्ली दूर है”की तरह गायब हो गयी हैं।
इतना सब होने के बावजूद मध्यस्थ दर्शन जो कि सह अस्तित्ववाद पर आधारित है के प्रबोधक श्री सोम त्यागी जी द्वारा पिछले पच्चीस वर्ष से निशुल्क निस्वार्थ लोगों में,समाज में समाधान लाने प्रयासरत हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जो शिक्षा पद्धति लागू की गई है वह भी मध्यस्थ दर्शन पर ही आधारित पाठ्यक्रम हैं।
भाटापारा नगर को सोम त्यागी जी को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है,यह एकदिवसीय कार्यशाला श्री माहेश्वरी भवन, मारवाड़ी कुआं,शिव मंदिर,सदर बाजार भाटापारा में दिनांक 15 दिसंबर दिन गुरुवार को आयोजित है,प्रथम सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तत्पश्चात स्वरुचि भोज 1से 2 बजे तक, द्वितीय सेशन 2.15 से 4.45 त़क है जिसके बाद शाम की चाय लेकर कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है, जानकारी लेने हेतु राकेश इदवानी से 7000544099,9827154254 पर संपर्क कीजिएगा।