भाटापारा। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने रात्रि ८ बजे ग्राम चिचपोल में ग्रामीण युवा संगठन द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,इस अवसर पर उपस्तिथ हज़ारों युवाओं,किसानो,मज़दूरों,महिलाओं को सम्बोधित करते मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की जन से भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश में बनी है तभी से छत्तीसगढियों का मान सम्मान देश में हो रहा है आज हमारी परम्परा और संस्कृति को पुनर्जीवित करने से लेकर प्रदेश वासियो के हर दुःख और सुख में भूपेश सरकार हर संभव सहयोग करने का कार्य कर रही है,किसानो,मज़दूरों,महिलाओं और युवाओं के हितार्थ लगातार अनेक जन कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ दिलाने सतत सक्रिय है,आप सभी विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों का नियमानुसार लाभ प्राप्त कर रहे है येसे किसान पुत्र छत्तीसगडिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों को मज़बूत करने में हम सब को अपनी ग्रामीण एकता बना कर आगे आने चाहिये क्यूँकि भा जा पा के लोग अनर्गल झूठ बोलकर हमें बहकाने का कार्य कर रहे है,आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषि मंत्री रविंद्र चोबे,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के आशीर्वाद से आपके गाँव के किसानो के लिये एक किसान भवन स्वीकृत हो चुका है जल्द ही दस लाख रुपये की लागत से हमारी मंडी निधि से किसान भवन का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा,
मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के पहुँचने पर ग्रामीण जनो बाजे गाजे और पुस्पाहार से ज़ोरदार स्वागत किया,इस अवसर पर अरुण यादव ज़िला उपाध्यक्ष,सचिन शर्मा सचिव,हेमलाल यदु सोसायटी अध्यक्ष,लखेस्वर वेस्णाव सरपंच,विश्राम वर्मा सोसायटी अध्यक्ष बोरसी,विजय साहू,लाला वर्मा,लुकेश यदु,हदय ध्रुव,जोगी ध्रुव,विजय वर्मा सहित अनेक गाँवों के वरिष्ठ ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
ग्रामीणजन अपनी एकता बनाकर भूपेश बघेल के हाथों को मज़बूत करने की दिशा में कार्य करें-सुशील शर्मा
