जिला स्तरीय एस.एम.सी. और श्रेष्ठ पालकत्व प्रशिक्षण संपन्न 

 

टापारा।कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव तथा जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में जिला-स्तरीय एस.एम.सी. का प्रशिक्षण विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र, समग्र शिक्षा, भाटापारा में सम्पन्न। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ रायपुर के निर्देशानुसार नई शिक्षा-नीति 2020 के अनुसार बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के अनुशीलन में विद्यार्थियों के लक्ष्य को लेकर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा, बलौदाबाजार के निर्देशन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.के. यदु एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक लेखराम साहू के मार्गदर्शन व संयोजन में शाला प्रबंध समितियों को सुदृढ करने व समुदाय तथा बालकों के सक्रिय एवं सजग जागरूकता बढाने के उददेश्य से जिला स्तरीय एस.एम.सी. प्रशिक्षण के अंतर्गत विकासखण्ड भाटापारा में प्रथम चक्र में दो-दिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन में समस्त 30 संकुलो से 60 मास्टर टेªनर्स का चयन कर एस.एम.सी. का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जिला स्तर के मास्टर टेªनर्स दिनेश कुमार वर्मा एवं हुबीराम वर्मा ने सहयोगात्मक संबंध स्थापित कर प्रशिक्षण प्रदान किया। शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लेकर शाला प्रबंधन समिति के उददेश्य, गठन, कार्यलक्ष्य, आखर, अंजोर, श्रेष्ठ पालकत्व और विद्यालय विकास कार्य-योजना विषय पर तन्मयता के साथ गतिविधिमूलक प्रशिक्षण प्राप्त किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति पालकत्व विषय के आलावा शालेय वातावरण, मूलभूत साक्षरता एवं शाला विकास योजना पर चर्चा करते हुए एस.एम.सी. की बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण से प्राप्त समस्त संदेश को जन समुदाय तक पहुंचाने का संकल्प समस्त परीक्षार्थीयों द्वारा लिया गया साथ ही समुदायिक शिक्षा के क्षेत्र पर वैचारिक आदान-प्रदान कर प्रशिक्षण को सफल बनाने हेतु इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर शालेय स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित कर शाला का वातावरण शैक्षिक गुणवत्ता पर केन्द्रित हो प्रशिक्षण का मूल उददेश्य रहां। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तर से श्री आर. सोमेश्वर राव जिला साक्षरता अधिकारी एवं ए.पी.सी. श्री जहीर अब्बास द्वारा उपस्थित समस्त मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किये।