आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  कविता पाठ का आयोजन, छोटे-छोटे बच्चों ने पढ़ी कविताएं 

भाटापारा। आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कविता पाठ का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के करीब 80 विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक कविता की प्रस्तुति दी। प्री प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी तोतली भाषा में कविता पाठ की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में कविता पाठ का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिनमें कविता के बोल थे- “प्रकृति हमारा साथी ” “मां की ममता ” “वृक्ष और पर्यावरण ” “अंग्रेजी के चेंजिंग वर्ल्ड” । स्कूल प्रबंधक ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविता पाठ की सराहना की | इस प्रकार की कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है | वही उनमें आत्म विश्वास की भावना पैदा होती है। इस तरह यह कार्यक्रम बहुत ही आनंदमयी रहा ।