स्वास्थ्य केंद्र निपनिया ने किया स्वास्थ मेला का आयोजन

भाटापारा(मोपका)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निपनिया द्वारा स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेश कुमार नेताम सदस्य जीवन दीप समिति डॉ आर एस दीक्षित जी दिनेश तिवारी अरुण मिर्जा वंदना प्रसाद के पी सिंह रोल मनोज बघेल सरला मिश्रा संजय डे माया रोड कर शांति साहू उमेश्वरी ध्रुव उत्तम देवांगन रेखा वर्मा काजल सेन देशपांडे मैडम परमेश्वर वर्मा शिव चरण वर्मा परदेसी साहू समस्त मितानिन उपस्थित थे।