एनसीसी कैडेट्स का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

भाटापारा।  इतवारी राम यादव शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा में एनसीसी कैडेट्स का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। संस्था प्रमुख दिनेश कुमार शर्मा ने द्वितीय वर्ष रैंक प्राप्त कैडेट्स के नाम बताएं और उन्होंने कहा कि रैंक के लिए कड़ी मेहनत, कैंप में अच्छा परफॉर्मेंस ,अनुशासन, ड्रिल में टर्नआउट आदि देख कर ही रैंक दिया जाता है। रैंक प्राप्त कैडेट्स हैं सीएसएम दुर्गेश देवांगन ,सार्जेंट आलोक कारपोरल शैलेंद्र टंडन, कुंदन मेढ़े, ईश्वर यादव ,लांस कारपोरल ओमकार यादव, देवराज बघेल। इसके पश्चात मुख्य अतिथि शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रशांत गांधी के द्वारा प्रथम वर्ष कैडेट्स एवं द्वितीय वर्ष रैंक प्राप्त कैडेट्स का शपथ ग्रहण करवाया गया । इसके बाद प्रथम वर्ष के नए कैडेट्स ने सप्ताहिक परेड में जो सिखाया जाता है मंच में साझा किए कैडेट मनीष कुमार ने कहा सही समय पर परेड में आना, कोई भी कार्य करने के लिए बहाना या झूठ ना बोलना, निस्वार्थ सेवा भाव से कठोर परिश्रम करना। कैडेट मुकेश भारद्वाज ने एनसीसी का उद्देश्य को बताया। कैडेट प्रकाश गर्ग ने सप्ताहिक परेड का अनुभव को बताया जैसे सावधान, विश्राम,बाये मुड़,दाये मुड़, पीछे मुड़, आगे बढ़ेगा पीछे मुड़ , छोटी कदम दौड़ कर चल। पार्षद श्रीमती रानी राजेन्द्र वर्मा रैंक होल्डर कैडेट्स एवं नए भर्ती कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।