ग्राम पंचायत कड़ार के गौठान में ब्लाक स्तरीय जन चौपाल का आयोजन

भाटापारा। जिला कलेक्टर रजत बंसल के दिशा निर्देश पर जिला पंचायत सी.ई.ओ गोपाल वर्मा (IAS) अधिकारी ने बुधवार को ग्राम पंचायत कड़ार के गौठान में ब्लाक स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया ।. उक्त चौपाल में गोपाल वर्मा (IAS),मु.का.पा. अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा के साथ हरिशंकर चौहान अति.मु.का.पा. अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा, बजरंग दुबे संयुक्त कलेक्टर जिला बलौदाबाजार भाटापारा, नरेंद्र बंजारा अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)भाटापारा, विरेन्द्र जायसवाल मु.का.पा. अधिकारी जनपद पंचायत भाटापारा के साथ ही अन्य विभागो के विकासखंड स्तरीय अधिकारी गण , कर्मचारी गण उपस्थित रहे।ग्राम कड़ार मे आयोजित चौपाल में सरपंच श्रीमति साधबाई रूपेन्द्र बंजारे कड़ार, सतीश ध्रुव सरपंच अमलीडीह, उनेश ध्रुव सरपंच लेवई,,छन्नूलाल ढीवर उपसरपंच कड़ार,गयाराम वर्मा व अन्य युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्य कड़ार के साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधी,बड़ी संख्या मे ग्रामिण, जनपद स्तरीय अधिकारी , कर्मचारी, के साथ राजीव गाधी किसान कल्याण के हितग्राही,भूमिहीन कृषक, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र, किसान न्याय योजना के हितग्राही, पेशन हितग्राही,,स्व सहायता समूह के सदस्य, सब्जी बाड़ी के महिला कृषक,मुर्गी पालन बकरी पालन के हितग्राही ,बिजलीबिल हाफ हितग्राही के साथ छ.ग.शासन के विभिन्न योजनाओ के लाभांवित हितग्राही के साथ सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे. आज आयोजित जन चौपाल में उपस्थित मु.का.पालन अधिकारी जिला पंचायत गोपाल वर्मा द्वारा विभाग वार शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी ली गई व मदवार योजनाओ की समीक्षा किया गया. उपस्थित लोगो के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे सभी अधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिया गया कि छ.ग.शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहूंचे।