भाटापारा (मोपका)। लक्ष्य नर्सरी पब्लिक स्कूल मोपका में 14 नवम्बर 2022 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला, रंगोली प्रतियोगिता एवं छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन किया गया था, जिसमे अतिथि के रूप में शामिल हुए शाला समिति के अध्यक्ष – श्री रोहित कुमार साहू, उपाध्यक्ष – भेवेंद्र साहू, प्रभा वर्मा, चंद्रकुमारी साहू, नर्बदा वर्मा, लाता साहू,लेखराम पाटकर, कुलदीप वर्मा, रामेश्वर वर्मा, रोहित, हीरा सिंह ध्रुव, लक्की शर्मा, पुरुषोत्तम तिवारी, झावेन्द्र, पिकेन्द्र, आशीष घृतलहरे, रमेश,कोमल, ज्योतिवसु नवरंगे, मदन नवरंगे, राजेश्वर घृतलहरे, बिसराम नवरंगे,टामन साहू, बरातू राम एवं स्कूल स्टॉफ प्रधान पाठक – श्रीमती वीणा पाटकर, तनूजा देवी, किरण मानिकपुरी, कमलेश्वरी साहू, अनिता ध्रुव, जानकी ध्रुव, ममता ध्रुव, कावेरी साहू, परमेश्वरी साहू, नंदनी साहू, रानी वर्मा, भगवती ध्रुव, माहेश्वरी यादव, आदर्श कुमार, ममता कुल्हाड़े, के अतिरिक्त स्कूल के संचालक रमेश नवरंगे मौजूद रहे।