भाटापारा कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सोमवार को 200 मीटर का सी.सी.कांक्रीट सीमेंट सडक का भूमि पूजन मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा के व्दारा किया गया । शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवागंन के आर्शीवाद से मण्डी भाटापारा में कार्य कराया जा रहा है तथा आगे भी मण्डी के विकास के लिये कटीबद्ध है तथा कृषको व मण्डी कृत्यकारियों को अच्छी सुविधा भाटापारा मंडी मे उपलब्ध हो इसके लिये मण्डी समिति कटिबद्ध है । इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मण्डी अध्यक्ष सुशीलशर्मा, रमेश महाराज , राकेश तिवारी, मनोहर सेन,उमाशंकर वर्मा, हेमत उपाध्याय, सचिन शर्मा , विक्की दुबे,सहित कृषकगण व मण्डी के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे ।