डीएवी  पब्लिक स्कूल टिकुलिया में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कराया गया खेल का आयोजन

भाटापारा। गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित करता हुआ साथ ही सर्वांगीण विकास को महत्व देता हुआ डीएवी पब्लिक स्कूल टिकुलिया में *बाल दिवस* के अवसर पर *खेल प्रतियोगिता* का आयोजन कराया गया । जिसमे कक्षा LKG से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी रूचि दिखाई और अपनी क्षमता का प्रदर्शन भी किया । विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति रुझान होना भी अति आवश्यक है। इस हेतु विद्यालय के खेल प्रांगण में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।जिसमें सर्वप्रथम कक्षा LKG से कक्षा पांचवी तक के बालक – बालिकाओं की प्रतियोगिता कराई गई। विद्यार्थियों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए मनोरंजन पूर्ण खेल करवाया गया ,जिसमें *दौड़ ,कुर्सी दौड़ मेंढक दौड़* कराया गया इस खेल में विद्यार्थियों ने बहुत आनंद उठाया , और बढ़-चढ़कर इस में भाग लेकर अपना जोश और उत्साह दिखाया । खेल के दौरान समस्त विद्यार्थियों में उत्साह और प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दे रही थी ।तत्पश्चात कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का खेल कराया गया । जिसमें *खो-खो कबड्डी ,और क्रिकेट* था।*विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई देते हुए जवाहरलाल नेहरू पर प्रकाश डालते हुए जीवन के कुछ अनुभव भी बताएं समझाया।