भाटापारा । मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बड़े ही उत्साह के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सभी बच्चों ने रंग बिरंगे वस्त्रों में आकर शाला में खूब आनंद लिया। इस अवसर पर प्रत्येक बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा के विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर रंगोली चित्रकला ,कहानी सुनाओ प्रतियोगिता, कविता, निबंध, क्विज, मेमोरी आदि प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किए गए। कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान नासिर भाटिया, द्वितीय स्थान रोहन ध्रुव, व तृतीय स्थान फरहान खान को मिला। कक्षा चौथी में प्रथम स्थान वैशाली वर्मा, द्वितीय स्थान रोशनी तिवारी व तृतीय स्थान माननीय साहू को मिला। कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान अंशु गुप्ता, द्वितीय स्थान शुभम साहू व तृतीय स्थान पूर्व साहू को मिला । कक्षा छठी में प्रथम स्थान यशु साहू , द्वितीय स्थान नितेश यादव व तृतीय स्थान सुमन भट्ट को मिला । कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान डिंपल देवांगन, द्वितीय स्थान स्मिता भानुशाली व तृतीय स्थान रिया जोशी को मिला। कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान मोहम्मद इरफान खान, द्वितीय स्थान मुकुल साहू और तृतीय स्थान मृदुल शुक्ला को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती प्रीति ताम्हणे ने अपने उद्बोधन में कहा कि चाचा नेहरू से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए ।उनकी अच्छी बातों को अपनाना चाहिए ।चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसीलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उप प्रधानाध्यापक विशाल उपाध्याय ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के लिए प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर शाला समन्वयक टी आर साहू भी उपस्थित थे। उन्होंने अध्यापकों द्वारा सजाई गई कक्षाओं का अवलोकन किया ।विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बच्चों के लिए आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
