खाटू वाले श्याम बाबा की निकली निशान यात्रा

भाटापारा। श्री श्याम गुणगान परिवार द्वारा खाटू वाले श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर नगर के नेहरू वार्ड स्थित बड़े हनुमान मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई,जो की शहर के मुख्य मार्ग से होने के पश्चात संजय वार्ड में आकर संपन्न हुई जहा नगर के श्याम प्रेमी हरीश शर्मा का भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी नगर की धार्मिक संस्था श्याम गुणगान परिवार द्वारा एकादशी वाले दिन शुक्रवार को खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।शहर के नेहरू वार्ड स्थित बड़े हनुमान मंदिर से भव्य रूप से निशान ध्वज यात्रा निकाली गई,जिसमे शामिल महिला पुरुष व बच्चे झूमते गाते नाचते हुए चले।इस निशान यात्रा का जहा जगह जगह स्वागत किया गया वही श्री महासती मंदिर के पास पुष्प वर्षा कर इस यात्रा का स्वागत किया गया। बड़े हनुमान मंदिर से निकली निशान यात्रा नेहरू वार्ड के प्रमुख मार्गो से होने के पश्चात सचदेव सायकल स्टोर, महासती मंदिर,पुरानी बिजली आफिस,जयहिंद होटल,पुराना कुशल ऑटो होते हुए संजय वार्ड में पुरषोत्तम दास रमेश कुमार तिवारी के निवास पहुंचकर संपन्न हुई।
निशान यात्रा की समाप्ति के पश्चात नगर के प्रसिद्ध भजन गायक और श्याम प्रेमी हरीश शर्मा के द्वारा पार्षद प्रमेंद्र तिवारी के निवास पर रात्रि में खाटू वाले श्याम बाबा का शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया,जिसमे काफी संख्या में नगर के श्याम प्रेमी भक्त गण उपस्थित थे।