धोनी और डिविलियर्स की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी राय

नई दिल्ली . इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से मार्च से ही पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियों पर विराम लगा हुआ था। इस महामारी की वजह से दो दिग्गज क्रिकेटरों महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स के भविष्य को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। धोनी २०१९ वर्ल्ड कप के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। आईपीएल २०२० में उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। वहीं, एबी डिविलयर्य को लेकर चर्चा थी कि वह आईसीसी टी-२० वर्ल्ड कप २०२० में वापसी करेंगे। हालांकि, एबी २०१८ की शुरुआत में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब टी-२० वर्ल्ड कप के स्थगित हो जाने के बाद फैन्स एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर शंका में हैं।

ऐसे में पूर्व भारतीय ओपनर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए धोनी और डिविलियर्स के इंटरनैशनल क्रिकेट में भविष्य को लेकर अपनी राय दी है। चोपड़ा को लगता है कि ये दोनों ही दिग्गज एक बार फिर से इंटरनैशन क्रिकेट खेल सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल ‘आकाशवाणी’ पर कहा, ”इंटरनैशल क्रिकेट में धोनी की वापसी होगी या नहीं, यह पूरी तरह से पूर्व भारतीय कप्तान पर ही निर्भर करता है। अगर टीम प्रबंधन उन्हें फिर से भारत की जर्सी में देखना चाहता है तो धोनी वापस अपना पक्ष रखेंगे।”

‘धोनी को वापसी के लिए आईपीएल की जरूरत नहीं’
उन्होंने कहा, ”जब बात धोनी की आती है, तो सिर्फ धोनी ही जानते हैं। उनकी फॉर्म को लेकर बात करने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि पिछले एक साल से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में फॉर्म के बारे में क्या बात की जा सकती है? मुझे नहीं लगता कि धोनी का कमबैक आईपीएल पर निर्भर करता है। अगर वह खेलना चाहते हैं और खुद को उपलब्ध रखते हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें चुनना चाहता है तो उसमें कुछ गलत नहीं।”
‘डिविलियर्स इंटरनैशनल क्रिकेट को पूरी तरह से तैयार हैं’
इस बीच एबी डिविलियर्स की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हमेशा की तरह अच्छे है और वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में सेंचुरियन में ३ टीम क्रिकेट सॉलिडैरिटी कप के उद्घाटन में मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने २४ गेंदों में ६१ रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ”एबीडी की फॉर्म अब भी शानदार है। उनकी वापसी आसान हो गई है। आज नहीं तो कल, आप उन्हें दोबारा खेलते हुए देखेंगे। अगर टी-२० वर्ल्ड कप इस साल होता तो आप उन्हें इसी साल दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए देख सकते हैं। अगर यह अगले साल २०२१ में होता है तो आप उन्हें एबीडी को अगले साल खेलते हुए देखेंगे। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है। बिना किसी शक के आज नहीं तो कल एबी डिविलियर्स इंटरनैशनल क्रिकेट खेलेंगे।”

Leave a Reply