कोरोना: प्रदेश में 104 नए मरीजों की पुष्टि

रायपुर. प्रदेश में आज शाम तक कोरोना संक्रमित 104 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 46 मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। वहीं, बिलासपुर के केंद्रीय जेल में एक कैदी और आठ जेलकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा कोरबा 23, बिलासपुर 13, कांकेर 4,कोरिया 4, सरगुजा 3, जांजगीर—चांपा 3, बीजापुर 2,बलरामपुर 2,सरगुजा 1, सुकमा 1 और नारायणपुर में 1 नया मामला है। वहीं भाठागांव की 72 वर्षीय महिला सूरजकली की मृत्यु के बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
भाटापारा में 3 नये मरीज़ों की पहचान- हमारे भाटापारा संवाददाता के मुताबिक जिले में आज कोरोना के 3 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें तीनों मरीज पलारी विकासखण्ड से सम्बंधित हैं।1मरीज़ ग्राम अमेरा,1 ग्राम मुड़पार एवं 1 मरीज पलारी नगर वार्ड क्रमांक 11 से हैं। पलारी का मरीज किराना दुकान में कार्य करनें वाला कर्मचारी हैं। अमेरा में मरीज़ मितानिन एवं मुड़पार में संक्रमित मरीज़ टेलर्स का कार्य करतें हैं। इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं। मंगलवार को मिले 3 मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 314 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 293 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 21 ही रह गयी हैं।
रैंडम सैम्पल में तेज़ी
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने आगें बताया की जिला के सभी शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 200 सैम्पल आम लोगों का रैंडम लिया जा रहा हैं। आज मिले एक मरीज़ इन्हीं रैंडम सैम्पल का परिणाम हैं।
—–

Leave a Reply