आदर्श ग्राम पंचायत कौही में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक्स में दिखा उमंग और उत्साह: 14 लोक खेलों का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री का जताया आभार 

पाटन। राजीव युवा मितान क्लब एवम आदर्श ग्राम पंचायत कौही के  सहयोग से आज लोक खेलों के महाकुंभ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक्स कौही के भाठापारा मिडिल स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती माता का पूजा अर्चन कर कौही के मिडिल स्कूल भाठापारा में खेल प्रारंभ किया गया, जिसमें 14 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन खिलाड़ियों के उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

ग्राम की  सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के साथ आज हमारे आदर्श ग्राम कौही में 14 छत्तीसगढ़िया लोक खेलों का आयोजन छत्तीसगढ़ के पुराने पारंपरिक तौर तरीके से सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के सभी वर्ग के खिलाड़ी अपनी सांस्कृतिक एवम पुराने खेलो के प्रति जागरूक होकर के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ, जिन्होंने हमारे 15 सालों से विलुप्त हो चुके छत्तीसगढ़िया  खेलकूद का आयोजन कराकर लोक खेलों को फिर से पुनर्जीवित किया।

राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल सिंग ठाकुर ने बताया कि युवाओं को सशक्त बनाने एवम छत्तीसगढ़ के संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं पारंपरिक खेलो को आयोजित कराने राजीव मितान क्लब कारगर सिद्ध होगा एवम ग्राम के विकास कार्य के साथ साथ सामाजिक एवम सांस्कृतिक क्षेत्र व गरीब बच्चो के लिए पढ़ाई लिखाई हो निश्चित ही हम हर प्रकार के सहयोग करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से भरपूर प्रयास करेंगे। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करता हूँ।

14 खेलों का दलीय खेल– गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकसी, बाटी कंचा एवम एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, दौड़, लंबी कूद मुख्य रूप से शामिल है, साथ ही राजीव युवा क्लब के द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रोत्साहन राशि, एवम मैडल के साथ साथ बच्चो को पढ़ाई लिखाई में सशक्त बनाने कॉपी पेन का भी समुचित वितरण कराया गया है, जिससे खिलाड़ियों में खेल के प्रति प्रोत्साहन हो।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रमुख मनोरमा टिकरिहा, सचिव द्वारिका प्रसाद यादव, रोजगार सहायक उमेंद साहू, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, गौठान अध्यक्ष हेमू सोनकर, मंच के निर्णायक के रूप में मुलचंद साहू जी एवम पंच अमर सिह निषाद, कृष्णकुमार निषाद, गंगाराम साहू, राजेश्वर यादव, अश्वनी निषाद, इंदु बाई मारकंडे।
पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के लिए रेफरी के रूप में संतोष कुमार महिलांगे सर, मोहन लाल देवांगन सर,भानूराम साहू सर एवम महिला और बालिका वर्ग के खेल के रेफरी के रूप में भानमती मैडम ने अपना सहयोग प्रदान किया एवम राजीव युवा मितान क्लब से सभी सदस्यो का संपूर्ण सहयोग रहा जिसमें मुख्य रूप से राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल सिंग ठाकुर, कोषाध्यक्ष आयुष टिकरिहा, सचिव हरी साहू, ध्रुव निर्मलकर, डोमेंद्र मारकंडे, बीरेंद्र मारकंडे, चैत्नय बिनायक, रुस्तम साहू, उत्तम सोनकर, वाशुदेव ठाकुर, मिकलेश ठाकुर, निमेश ठाकुर, लोकेश्वर साहू, जितेन्द्र यादव, लेख निषाद, टेमन एवम समस्त ग्रामवासियों ने  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक्स का आनंद लिया।