कोरोना के कारण घर वालों को भी नहीं मिला अंतिम दर्शन का मौका
पााटन। दुर्ग जिले के पाटन ब्लांक के पाहंदा निवासी जाबांज जवान बीते 13 जुलाई को दक्षिणी सूडान में शहीद हो गए। संयुक्त राष्ट्र मिशन के शांति मिशन के तहत शांति सैनिक के रूप में तैनात पंजाब रेजीमेंट के सिपाही भारतीय जवान युवराज सिंह ठाकुर कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
जवानों के शहीद होने की जानकारी पूर्व सैनिक सेवा संघ, छत्तीसगढ़ की तरफ से मिला हैं। शहीद जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ 19 जुलाई को दिल्ली में कर दिया गया हैं। और 21 जुलाई को शहीद जवान की श्रद्धांजलि सभा और दशगात्र का कार्यक्रम उनके गृह ग्राम पांहदा,रानीतरई में रखा गया।
दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन (एमओएनयूएससीओ) में सेवा देते समय शहीद हुए जवान युवराज सिंह ठाकुर कोरोना से संक्रमित हो गये थे। बीमार होने के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया, तब वह कोरोना पॉजिटिव पांए गए थे। दक्षिण सूडान में इलाज के दौरान उन्होने अंतिम सांस ली।
े वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के कड़े नियम के कारण शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम पाहंदा (झ), में नही पहुंच पाया और उनके घर वालों के साथ-साथ ग्रामीण और उनके चाहने वाले अंतिम दर्शन नही कर पायें ।