दुर्ग/ जिले में कल देर रात 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है । जिसमें से 8 मरीज पाटन एवं धमधा के ग्रामीण क्षेत्रों से है जबकि एक मरीज बीएसएफ का जवान है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कल देर रात मिली रिपोर्ट में 9 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें से आठ मरीजों के सैंपल 14 जुलाई को जांच के लिए भेजे गए थे बीएसएफ जवान का सैंपल 15 जुलाई को जांच के लिए भेजा गया था । 4 मरीज पाटन ब्लॉक से है । जिसमें से एक मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन से है । जो डाटा एंट्री ऑपरेटर है। दूसरा गाड़ाडीह में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक है । 2 मरीज जीवनदीप समिति से है। जिसमें एक ड्राइवर है और दूसरा चौकीदार है । इसी प्रकार से धमधा ब्लॉक में जनपद धमधा से 4 मरीज मिले हैं। जिसमें तीन पुरुष क्रमशः 46 वर्षीय, 50 वर्षीय एवं 34 वर्षीय है । जबकि 29 साल एक महिला संक्रमित पाई गई है। एक मरीज बीएसएफ का 34 वर्षीय जवान संक्रमित पाया गया है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कल देर रात मिली रिपोर्ट में 9 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें से आठ मरीजों के सैंपल 14 जुलाई को जांच के लिए भेजे गए थे बीएसएफ जवान का सैंपल 15 जुलाई को जांच के लिए भेजा गया था । 4 मरीज पाटन ब्लॉक से है । जिसमें से एक मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन से है । जो डाटा एंट्री ऑपरेटर है। दूसरा गाड़ाडीह में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक है । 2 मरीज जीवनदीप समिति से है। जिसमें एक ड्राइवर है और दूसरा चौकीदार है । इसी प्रकार से धमधा ब्लॉक में जनपद धमधा से 4 मरीज मिले हैं। जिसमें तीन पुरुष क्रमशः 46 वर्षीय, 50 वर्षीय एवं 34 वर्षीय है । जबकि 29 साल एक महिला संक्रमित पाई गई है। एक मरीज बीएसएफ का 34 वर्षीय जवान संक्रमित पाया गया है।
Sent from my Samsung Galaxy smartphone.