मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ, कहा – हर गांव, हर ब्लाक, हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्पिक खेल शामिल हैं। गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता होंगी। छह स्तरों में होंगे आयोजन, महिला व पुरुष के होंगे अलग वर्ग। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बनेंगे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के प्रतिभागी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हो रही है। अब धान खरीदी की भी शुरूआत करना है। 17 अक्टूबर को न्याय योजनाओं की राशि का वितरण होगा।उन्होंने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हो रहा है, जिसमें 14 तरह के पारंपरिक खेल हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है। हर गांव हर ब्लाक हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्रोशर का विमोचन किया। इसे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारियों के लिए तैयार किया गया है।