इंडिया लीजेंड्स पहुंचा फायनल में, प्लेयर ऑफ द मैच रहे नमन

रायपुर। बारिश के कारण कल रद्द हुआ मैच आज दोपहर को खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा। इंडिया लीजेंड्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोलकर न केवल मैच जीत लिया बल्कि फायनल में पहुंच गया। श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच कल खेला जाएगा।इंडिया लीजेंड्स की ओर से 172 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए नमन ओझा और सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने उतरे और सचिन तेंदुलकर 10 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। सचिन के आउट होते ही स्टेडियम में मायूसी छा गई। लेकिन नमन ओझा ने दर्शकों को मायूस नहीं किया और उन्होने 62 गेंदों में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 5वें विकेट के रुप में यूसूफ पठान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए भाई इरफान पठान ने 12 गेंदों में 39 रन की पारी खेली और 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर इंडिया लीजेंड्स को फायनल में पहुंचा दिया। गुरुवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाने वाला मैच शुक्रवार को होगा।
  1. अपने परिवार के साथ पहुंचे इरफान पठान को गेम चेंबर और बेहतर प्रदर्शन के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने सम्मानित किया। वहीं बेस्ट कैच के लिए सुरेश रैना, बेस्ट बॉलर – 25 रन देकर दो विकेट हासिल करने वाले अभिमन्यू मिथन को सम्मानित किया गया। बेस्ट ऑलराउंडर के लिए आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कप्तान शेन वाट्समन, बेहतरीन कैच के लिए सुरेश रैन व बेस्ट 6 और प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित हुए नमन ओझा जिन्होंने अपने 90 रनों की पारी में 5 छक्के भी लगाए।
    इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए नमन ने सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब वे आउट होकर पेवेलियन से बाहर चले गए थे और लगातार विकेट गिर रहा था तो वे नर्वस हो गए थे लेकिन बीच में जब 2.30 मिनट का टाइम आउट हुआ तो सचिन तेंदुलकर उन्हें समझाया और सावधानीपूर्वक बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर समझा क्योंकि अगर वे हार जाते तो फायनल में नहीं पहुंच पाते। इस मैच में उन्हें सबसे ज्यादा मजा कवर ड्राइव लगाने में आया क्योंकि यहां का आउट फील्ड पहुंच बेहतर है।