0 98 करोड़ रूपए का विकास कार्यो का भूमि पूजन
पाटन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि पाटन में उर्जा पार्क बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूरे पाटन क्षेत्र में नलजल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में े शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जायेगा। श्री बघेल आज पाटन में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अलावा 98 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन भी किया।
इस मौके पर श्री बघेल ने कहा कि विकास के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी। क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पाटन में उर्जा पार्क के अलावा अन्य विकास के कार्य तेजी से कराये जायेंगे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, विधायक प्रतिनिधि तरुण बिजौर, उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, पार्षद अर्पिता आभाष दुबे, शीतल कमल किशोर वर्मा, प्रेमलता देवांगन, लीलेश वर्मा, लीलाधर वर्मा, जया छेदैय्या,अशोक ठाकुर, कैलाश देवांगन, एल्डरमैन लोकेश नायक, सोहन बघेल, बिसौहा देवांगन एवं पाटन के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।