भाटापारा। महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाने के लिए अग्रवाल सभा भाटापारा की कार्यकारिणी की एक बैठक अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। अग्रवाल सभा भाटापारा के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए साथ ही जयंती महोत्सव के लिए काल विभाजन करते हुए समितियां गठित की गई अग्रवाल सभा के सचिव विष्णु पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती 26 सितंबर को मनाई जाएगी परंपरा अनुसार 26 सितंबर को दिन भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी वह रात्रि में अग्रसेन भवन में जयंती महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा उन्होंने बताया कि इसके लिए अग्रवाल सभा भाटापारा के द्वारा तैयारियां की जा रही है साथ ही अग्रवाल महिला मंडल एवं बालिका मंडल तथा अग्रवाल युवा मंडल के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं इनके द्वारा आयोजित की जा रही है जो 24,25 सितंबर तक चलेंगी। इस बार जयंती महोत्सव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर रजत बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे इसके अतिरिक्त विशेष अतिथि के रुप में बिलासपुर के राजेंद्र अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अग्रवाल प्रांतीय संगठन उपस्थित रहेंगे।