धमतरी। ग्राम आमदी, धमतरी निवासी भीखम प्रसाद शर्मा आत्मज स्वर्गीय पूरण प्रसाद शर्मा उम्र 92 वर्ष, का आज 22 अगस्त को असामयिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार धमतरी स्थित मुक्तिधाम में किया गया। वे शकुन, सरला, कुसुम और चंद्रशेखर के पिता थे।
भीखम प्रसाद शर्मा का निधन
