कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

भाटापारा। कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट देवरी रोड़ भाटापारा में आजादी के अमृत महोत्सव 75 वां वर्ष के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा रैली ग्राम देवरी में निकाली गई तथा महाविद्यालय परिसर में संस्था के संचालक मनीष शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण किया गया। व छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत में डांस प्रस्तुत किया गया। संस्था के संचालक और प्राचार्य, ने प्राध्यापकगण व सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी गई।