भिलाई इस्पात संयंत्र यूनियन मान्यता का ताज बीएमएस के सिर,  जबरदस्त उलटफेर कर युवा पदाधिकारियों ने पहली बार की विजय हासिल

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन की मान्यता चुनाव में भिलाई मजदूर संघ बीएमएस विजयी हुआ है। बीएसपी के यूनियन मान्यता चुनाव में पहली बार कर्मचारियों ने बीएमएस को अपना प्रतिनिधि चुना है । देर रात घोषित परिणामों में क्रमशः इंटक को दूसरा एवं सीटू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

निर्वाचन अधिकारी चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी सीएलसी आरके पुरोहित की निगरानी में वोटों की गिनती कल रात 8:00 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के (एचआरडीसील मानव संसाधन विकास केंद्र भवन में प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गिनती शुरू की गई जिसमें सीटू को चार एवं बीएमएस को 2 मत मिले थे । इसके पश्चात मतों की गिनती के लिए मत बेटियां खोली गई एवं 50- 50 के बंडल सभी यूनियन प्रतिनिधियों के समक्ष बनाए गए । मतगणना स्थल एवं मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। ताकि किसी तरह का आरोप न लग सके। निष्पक्ष मतगणना के लिए चुनाव अधिकारी ने खुद मतगणना कर्मियों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बीएसपी प्रबंधन की तरफ से सीजीएम पर्सनल निशा सोनी, आइआर विभाग के महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, जीएम पर्सनल शीजा मैथ्यू, डीजीएम इंफोर्समेंट केके यादव आदि की ड्यूटी लगाई गई है।

निर्वाचन अधिकारी आर के पुरोहित के द्वारा देर रात्रि घोषित किए गए परिणाम के अनुसार पहली बार युवा पदाधिकारियों की टीम भारतीय मजदूर संघ को इस मान्यता चुनाव में विजय घोषित किया गया। कुल 13422 मतों में से कुल 11612 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें से विजय भारतीय मजदूर संघ को कुल 3584 मत मिले। देर रात्रि घोषित किए गए चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे।

*BMS*- 3584

*INTUC*- 3170

*CITU*- 2981

*BWU*- 1083

*LOIMU*-377

*HMS*- 296

*AITUC*-64

Invalid – 43

Total -11612 

यूनियन पदाधिकारियों ने विभागों में पहुंचकर दी बधाई

सिंटर प्लांट 3 सुबह 5:00 बजे से भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी सभी मतदाता बंधुओं से संपर्क कर भारतीय मजदूर संघ के विजय होने पर बधाई शुभकामनाएं दी हैं । बीएमएस पदाधिकारियों में चिन्ना राव, रवि शंकर सिंह भारतीय मजदूर संघ टीम को बधाई दी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रशांत कुमार क्षीरसागर, संतोष पाराशर, अनिल जैन, सनी इप्पन, नरेंद्र पंछी, ब्रह्मानंद राव, दीपक कांबले समीर काले ने बधाई शुभकामनाएं दी हैं।